मुरई में साप्ताहिक बाजार की हुई शुरुआत, जिपं उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम मुरई में साप्ताहिक बाजार की शुरुआत का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने फीता काटकर बाजार का विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। शुभारंभ अवसर पर विक्रांत सिंह ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस साप्ताहिक बाजार की स्थापना से अब ग्रामीणों को सब्जी, अनाज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी तथा स्थानीय व्यापार को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया। ग्रामवासियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बाजार लंबे समय से अपेक्षित था, और अब इसके शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

Exit mobile version