मिडिल क्लास विरोधी है बजट हर वर्ग निराश और हताश- कपिनाथ महोबिया

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूर्व सांसद प्रतिनिधि व नवनिर्वाचित सरपंच कपिनाथ महोबिया ने बजट को प्रदेश वासियों के लिये निराशाजनक बताया है। महोबिया ने कहा कि इस बजट में पूर्व के वादों को भूला दिया गया है। भाजपा अपने घोषणा पत्र में किये वादों को लेकर इस बजट में भी कोई विचार नहीं कर पाई है। श्री महोबिया ने कहा कि 2 साल के भीतर 1 लाख भर्ती की बात कही गई थी। बजट में ना ही 1 लाख नई सरकारी नौकरी का ज़िक्र है न अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का कोई रोड़मैप, न 500 में सिलेंडर याद रहा, न बेरोजगारी भत्ता और न ही छात्रों को बस के फ्री पास का जिक्र किया गया। कपिनाथ महोबिया ने विज्ञप्ति में कहा कि वित्तमंत्री केवल तुकबंदी करते रहे। मोदी की अधूरी गारंटियों पर मौन रहकर झूठा यशोगान करते रहे दूसरी सरकारों के कार्यों और योजनाओं का श्रेय खुद ही ले लिये। यह सरकार पूर्व में संचालित उद्योगों को भी संचालित करने में नाकाम रही है।
अब नये उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर बढ़ाने का झूठा दावा कर रही है। हकीकत यह है कि पिछले 15 महीनों के भीतर 300 से अधिक राइस मिलें बंद हुये हैं। 450 से ज्यादा स्पंज आयरन और रोलिंग मिलें बंद हुई हैं। भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते ही 2-2 सरकारी शक्कर कारखाने प्रदेश में बंद हो गए, यह सरकार नौकरी देने वाली नहीं, बल्कि रोज़गार छीनने वाली सरकार है। सरपंच कपिलनाथ महोबिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों की संख्या 4 से 25 होने में इस सरकार का कोई योगदान नहीं है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में आठ नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले। पिछले साल 27000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेने के बाद इस बजट में फिर से लगभग 20000 करोड़ के नये कर्ज का प्रावधान भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और अर्थशास्त्र का प्रमाण है।

Exit mobile version