मिट्टी की मूर्ति बनाकर बच्चों ने की पूजा-अर्चना

टब में किया प्रतिमा का विसर्जन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय प्राथमिक शाला लिमतरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच् चों ने मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर शाला में स्थापित किया था. प्रतिमा स्थापना पश्चात स्कूल के बच्चें प्रतिदिन गणेश जी की पूजा-अर्चना कर गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाये वहीं अनंत चतुर्दशी पश्चात गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन बच् चों ने टब में किया. शिक्षिका डॉ.दीपाली सिंह ने बताया कि बच्चों ने गणेशोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त माहौल पर भी ध्यान दिया. शिक्षक दिलीप वर्मा ने कहा कि प्रतिमा को किसी नदी-तालाब में विसर्जित करने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर में ही एक बाल्टी पानी में मूर्ति विसर्जित कर सकते हैं. इस मिट्टी में तुलसी का पौधा लगा दीजिए इससे गणेश जी का शुभ आशीष आपके साथ बना रहेगा. ऐसा करने से आप पर्यावरण को बचाएंगे. गांव के लोगों ने इस कदम की सराहना की तथा इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जित करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर शिक्षक उत्तम जंघेल, निशा झा, अलका राजपूत, गिरजा बाई, पल्टीन, परागा, राजवती, सरस्वती व शारदा बाई सहित स्कूली छात्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे.