मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा को मनोचिकित्सालय बिलासपुर में किया गया एडमिट

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ व अध्यक्ष आलोक कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवं सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, लोक अदालत एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान ग्राम मदुराकुही में घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ युवा मिला. नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश साहू बताया लेकिन अपना पता और अन्य जानकारी नहीं बता पा रहा था. आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की उसका नाम दुर्गेश यादव है उम्र लगभग 20 साल मारूटोला खुर्द थाना खैरागढ़, जिला केसीजी का रहने वाला है और पिछले 15-16 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है. उसकी मानसिक अवस्था इतनी खराब है कि इधर-उधर निर्वस्त्र होकर भी घूमता है. जानकारी लेने पर पता चला कि उसके माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 15-16 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो उसकी इलाज के लिए उसके पास जो कुछ भी था उसकी इलाज में खर्च हो गया हैं लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पाया है. अब इलाज करने के लिए कुछ भी नहीं है वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह अपने जवान बेटे के इस हाल को देखकर बहुत चिंतित और दुखी रहते हैं. मामले की दुःखद जानकारी मिलने के बाद पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दिखाया गया जिसका इलाज चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन द्वारा किया गया और उसे आगे के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ राज्य मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रिफर किया गया. दस्तावेज को लेकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग द्वारा उसको एडमिट करने के लिए निर्देशित किया गया. जिसका इलाज मनोरोग केंद्र बिलासपुर में डॉ.दीप्ति और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सरपंच ग्राम पंचायत मदुराकुही उत्तम सिन्हा का उल्लेखनीय योगदान रहा.

Exit mobile version