मातम में बदली त्यौहार की खुशियाँ: 18 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत

होली मनाने अपने दोस्तों के पास जा रहा था युवक

दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल

घायलों से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. होली के दिन त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल होली के दिन 18 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है और खैरागढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। होली मनाने अपने दोस्तों के पास जा रहा युवक अब कभी वापस लौट कर नहीं आएगा। इस दुर्घटना में तीन युवक भी बुरी तरह से घायल हुये है, घटना की जानकारी के बाद घायलों से मिलने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन अस्पताल पहुंचे। ज्ञात हो कि श्री देवांगन इन दिनों जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुहिम चला रहे हैं। जानकारी अनुसार होली पर अलग-अलग बाइक में ग्राम बिड़ौरी अपने दोस्त से मिलने जा रहे युवक बिड़ौरी मोड़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। उनमें से एक बाइक सवार उमाशंकर विश्वकर्मा पिता भानु विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष, निवासी बिजलदेही की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें युवक दूर जा गिरा। बाइक से गिरते ही गंभीर चोट आने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमाशंकर विश्वकर्मा के पीछे उसके 5 दोस्त भी थे जो उमाशंकर के अनियंत्रित होते ही अपनी बाइक नियंत्रित नहीं कर पाये और वे भी गिर गये जिसमें नीरू यादव, निवासी बिजलदेही के हाथ, पैर और चेहरे में चोट आयी है साथ ही लीलाधर निषाद पिता मनमोरत निवासी धनगांव के पैर के पंजे में, पोषण कुमार, बिजलदेही के कंधे में चोट आयी है वहीं लोमेश यादव और संतोष यादव को हल्की चोटें आयी है। बता दे कि लोमेश, पोषण, नीरू तीनों एक बाइक में थे दूसरे बाइक में लीलाधर निषाद और संतोष यादव थे। तीसरे बाइक में मृतक उमाशंकर विश्वकर्मा अपनी बाइक सीजी 04 PM 9318 में सवार था। मृतक उमाशंकर व सभी घायलों को 112 की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दर्दनाक घटना के बाद मृतक उमाशंकर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घायलों से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन घायलों से मिलने पहुंचे और सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात की। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए प्रबंधक को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने कहा और डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। ज्ञात हो कि श्री देवांगन इन दिनों जिले में खास तौर पर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को लेकर इसकी रोकथाम के लिए मुहिम चला रहे हैं। खैरागढ़ जिले में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव, बीते 18 साल से बाईपास निर्माण पूर्ण नहीं होने, यातायात व्यवस्था सुगम नहीं होने, शराब पीकर और नशा कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर जनहित में अभी भी एक्शन की आवश्यकता है।