महेन्द्र व विनोद को मिली कांग्रेसी आईटी सेल राजनांदगांव में महासचिव की जवाबदारी
सोशल मीडिया में सक्रियता व टेक्रोलॉजी का मिला लाभ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस आईटी सेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये खैरागढ़ से कांग्रेस नेता महेन्द्र डाकलिया (गोलू) व पत्रकार विनोद वर्मा को महती जवाबदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकासपरक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व कांग्रेस आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत तथा आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा के मार्गदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष शुभम शुक्ला द्वारा कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से महासचिव के महती पद पर युवातुर्क पत्रकार विनोद वर्मा व सोशल नेटवर्किंग व टेलीकॉम व्यवसाय से जुड़े युवा व्यवसायी महेन्द्र डाकलिया (गोलू) को चयनित किया गया है.
खैरागढ़ के दोनों युवा नेताओं को उक्त महती पद पर नियुक्ति मिलने से कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है तथा विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामदेव जंघेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुये उज् जवल भविष्य की कामना की है. गौरतलब है कि कुशल नेतृत्व के धनी दोनों युवा नेताओं को सोशल मीडिया में सक्रियता व टेक्रोलॉजी के सुचारू उपयोग को लेकर इस पद पर लाभ मिला है.