राजफैमिली व दाऊचौरा में सट्टा खाईवालों पर हुई कार्यवाही

जुआ सट्टा के तीन आरोपी गिरफ्तार
सट्टा-पट्टी सहित 6770 रूपये बरामद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के राजफैमिली व दाऊचौरा में सट्टा-पट्टी लिखने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह ओएसडी अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में पुलिस टीम जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर सट्टा खाईवालों पर कार्यवाही कर रही है. इसी तारतम्य में सोमवार 20 जून को खैरागढ़ पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाया गया जिसके तहत वार्ड क्र.04 राजफैमिली एवं दाऊचौरा में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को हार-जीत का खेल खेलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. राजफैमिली वार्ड से नरहर देव सिंह पिता स्व.श्याम सिंह उम्र 55 वर्ष, मिलंद सिंह पिता स्व.हरीशरण सिंह तथा दाऊचौरा निवासी कन्हैया सारथी पिता भोला सारथी उम्र 27 वर्ष को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा. सभी आरोपियों से क्रमश: 3100 रूपये, 3,020 रूपये व 650 रूपये कुल 6,770 रूपये नगदी रकम, सट्टा-पट्टी व डॉट पेन जप्त कर ओरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपियों को पृृथक से धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया.