
नए छात्र मतदाताओं का हुआ स्वागत-अभिनंदन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का बोध कराना रहा कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ.ओपी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निर्भीक होकर मतदान करने तथा अपने मताधिकार का सदैव उपयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे ने किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात दोनों महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं कलेक्ट्रेट में आयोजित रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। रंगोली प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों की रचनात्मकता सराहनीय रही। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी सुरेश कुमार आडवानी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ.चंदेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूरे आयोजन में हिन्दी विभाग की अ. प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में प्राध्यापक यशपाल, सतीश, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा, सृष्टि वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।