महाराष्ट्र में आयोजित युवा उत्सव में खैरागढ़ विश्वविद्यालय ने लहराया विजयी परचम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित 39वें सेंट्रल जोन यूनिफेस्ट के अंतर्गत एमजीएम विश्वविद्यालय संभाजी नगर महाराष्ट्र में हुए युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छ.ग. के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा के मार्गदर्शन व नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से छात्रों ने कई विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय ने क्लासिकल वोकल कोलाज लाइट वोकल और ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही क्लासिकल डांस एवं पेंटिंग में द्वितीय वायलिन में तृतीय लोकनृत्य वन एक्ट माइम स्कल्पचर फोक ऑर्केस्ट्रा में चतुर्थ तथा हिंदी वाग्मिता व मिमिक्री में पंचम स्थान हासिल किया। प्रोसेशन में द्वितीय गायन में ओवरऑल प्रथम एवं फाइन आर्ट्स में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का परचम लहराया। टीम मैनेजर के रूप में कपिल सिंह वर्मा सहायक प्राध्यापक व गुंजन तिवारी अतिथि व्याख्याता साथ रहे।

युवा उत्सव में दात्री संत, मोनिका निराला, शगुन पाठक, प्रियांशु पांडे, अजय कुमार कुशवाहा, आर्यन मल्होत्रा, प्रथा रामटेके, निखिल आनंद, प्रिया कुमारी, सराक्षी सक्सेना, गुलशन साहू, गिरीश दास, यामीर भोई, आदित्य टांडी, खुशी वर्मा, झरना देवहारी, डिम्पल पुलस्त्य, नम्रता गांवर, सिद्धार्थ दिवाकर, सूरज कुमार, डेरहू, प्रहलाद ध्रुव, वंदना, हर्ष चंद्राकर, करण कुमार, सुखराम साहू, खिलेश, दिशा चतुर्वेदी, हर्ष गिरी भट्ट, अंकित सिंह, अभिनव पाटले, भैरवी साहू, रोशन, अंशु बंगारी, किशन साहू, कानन खंडेलवाल, समीर सोनी, ध्रुव सिंह बघेल, डॉली अहिरवार, धीरेन्द्र, खुशी श्रीवास्तव, वेद प्रकाश रावटे, प्रियांशु, अमित कुमार पटेल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। इनके साथ विद्यार्थी संगतकार के रूप में रामकृष्ण पटेल, फिजम महेंद्र सिंह, साक्षी, आदित्य जैन, अनुराग प्रकाश पंडा और आलोक कुमार मिश्रा तथा पेशेवर संगतकार के रूप में रामचंद्र सरपे, परमानंद पाण्डेय, मौलश्री सिंह, दीपक दास महंत, रोशन कुमार, राम जोंधले और सफ़ीक हुसैन मौजूद रहे। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों अधिकारियों कर्मचारियों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version