सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छुईखदान परियोजना के रामपुर सेक्टर के अंतर्गत ग्राम आमगांव में महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों के लिये सम्मान समारोह हुआ। समारोह में महिलाओं ने योजना से प्राप्त राशि का उचित उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान योजना के हितग्राहियों के मध्य कुर्सी दौड़, डिस्पोजल का मिनार निर्माण, तस्वीर में बिंदी लगाने सहित अन्य मनोरंजन आयोजन भी हुआ
तथा विजेता हितग्राहियों को पुरस्कार वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम भी कराया गया। शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों का खाता भी खोला गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे एवं सुपरवाइजर प्रेमलता ध्रुव, सरपंच, पंच, स्थानीय महिलाएं, पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रही।