मयूरी को प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल में मिली महती जिम्मेदारी

विधानसभा उपचुनाव में बेहतर कार्य का मिला प्रतिसाद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. क्षेत्र की युवा कांग्रेस नेत्री मयूरी सिंह को प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल में महती जिम्मेदारी मिली है. जानकारी अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता के निर्देश पर सुश्री मयूरी को प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है. प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने मयूरी को नियुक्ति प्रदान करते हुये कहा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने व कांग्रेस की रीति-नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में की जा रही जनहितकारी कार्यो को जन-जन पहुंचाने सुश्री मयूरी सिंह और बेहतर कार्य करेंगी. गौरतलब है कि बीते माह हुये खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मयूरी ने आईटी एवं सोशल मीडिया सेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था, उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस नेताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.