किसानों को बीमा राशि सहित पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने प्रभारी मंत्री से की गई मांग

भाजपा नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया मुद्दा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के किसानों को उचित बीमा राशि का लाभ दिलाने सहित बीते वर्ष पीएम आवास योजना से वंचित हितग्राहियों को न्यायपूर्वक योजना का लाभ दिलाने की मांग जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन से की गई है। सांसद संतोष पांडेय सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में आहूत जिला स्तरीय बैठक में भाजपा नेता व जनपद पंचायत छुईखदान के पूर्व उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की मांग की। श्री ताम्रकार ने बैठक में फसल बीमा व पीएम आवास का मुद्दा उठाते हुये कहा कि जिले में बीते 16 से 20 मार्च 2024 को अतिशय ओलावृष्टि हुई जिससे जिले के विभिन्न किसान भाईयों की रबी फसल सहित उद्यानिकी फसलों को नुकसान पहुंचा, कहीं-कहीं किसान भाईयों की पूरी फसल ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि से फसल का नुकसान सहने वाले किसानों को उम्मीद थी कि सर्वे के आधार पर उन्हें पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा लेकिन जिले के लगभग 50 फीसदी से अधिक किसान बीमा लाभ से वंचित हो गये हैं। जिन किसान भाईयों ने पीएम फसल बीमा सेंटर के टोल फ्री नंबर पर व्यक्तिगत शिकायत की थी केवल उन्हें ही पीएम फसल बीमा योजना की क्षतिपूर्ति राशि मिल रही है जबकि जिन किसानों ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है उन्हें बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि अनुचित है। श्री ताम्रकार ने कहा कि ओलावृष्टि के बाद इसी दरमियान कलेक्टर ने भी आरबीसी 6/4 के तहत सर्वे कराया था और इसी सर्वे के तहत किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलना चाहिये। इसके साथ ही ताम्रकार ने बीते वर्ष पीएम आवास योजना के अंतर्गत छुईखदान विकासखंड के पात्र हितग्राहियों को अपात्र किये जाने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में 1432 हितग्राहियों को यह कहकर अपात्र घोषित किया गया था कि वे लैंडलाईन फोन का उपयोग करते हैं, जबकि यह सही व उचित नहीं है। श्री ताम्रकार ने प्रभारी मंत्री श्री देवांगन से मांग की है कि पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने हितग्राहियों का पुनः सर्वे किया जाना चाहिये वहीं उन्होंने ग्राम इरीमकसा में कर्रानाला बैराज के निर्माणाधीन नहर का काम अधूरा होने का भी मुद्दा उठाया और बताया कि इरीमकसा गांव में नहर निर्माण का कार्य अधूरा होने के कारण इस इलाके के किसानों की लगभग 200 एकड़ असिंचित कृषि भूमि को सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से शीघ्र ही नहर निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया है।