
पुलिस की एकसाथ ताबड़-तोड़ कार्रवाई
अलग-अलग रिजॉर्ट्स के 49 ठिकानों पर हुई छापेमारी
सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर सख्ती के उद्देश्य से जिला पुलिस ने मनगटा क्षेत्र में संचालित रिसॉर्ट्स पर एक साथ व्यापक कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के पर्यवेक्षण में 40 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की कई टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने एक साथ करीब 49 रिसॉर्ट्स की जांच की। जांच के दौरान रॉक हाउस रिसॉर्ट, वनांचल रिसॉर्ट, स्काय रिसॉर्ट, डी कास्टल रिसॉर्ट और विसलिंग वुड्स रिसॉर्ट में अवैध रूप से शराब सेवन की व्यवस्था पाए जाने की पुष्टि हुई। मौके पर मौजूद लोगों को कड़ी समझाइश दी गई जबकि संबंधित रिसॉर्ट संचालकों और प्रबंधकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। इसी दौरान ग्राम मनगटा में वन चेतना केंद्र के सामने सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में पाए गए एक व्यक्ति पर आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सभी रिसॉर्ट संचालकों को नोटिस जारी कर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का उल्लंघन पाए जाने पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। जिला पुलिस की इस संयुक्त और सुनियोजित कार्रवाई से यह संदेश साफ हो गया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
