मदनपुर में श्रद्धा का उत्सव: नवधा मानस गान सम्मेलन का हुआ भव्य शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। समीपस्थ ग्राम मदनपुर में तीन दिवसीय भव्य नवधा मानस गान सम्मेलन का शुभारंभ गुरुवार को खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में विधिवत रूप से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जिससे पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। ग्राम मदनपुर में ग्रामीणों के सहयोग से पिछले 27 वर्षों से लगातार नवधा रामायण मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। सम्मेलन में दूर दराज से आईं मानस मंडलियां प्रतियोगिता के रूप में भाग ले रही हैं। यह आयोजन 15 से 17 जनवरी तक चलेगा वहीं 18 जनवरी को परंपरागत मड़ई मेले का आयोजन होगा। इस अवसर पर विधायक यशोदा वर्मा ने आयोजन की निरंतरता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और हमारी परंपराओं को जीवंत रखते हैं। उन्होंने ग्राम मदनपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल जंघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिरमौर सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सम्मेलन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे गांव में उत्साह व धार्मिक उल्लास का माहौल रहा।

Exit mobile version