मतदान दल की देर रात तक होती रही वापसी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव की गतिविधि देर रात तक चलती रही इस बीच मतदान संपन्न करने के बाद मतदान दलों की वापसी देर रात तक होती रही. समाचार लिखे जाने तक खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केंद्रों में तैनात हुये मतदान दल अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पुलिस जवान, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ के जवानों की मतगणना स्थल ( स्ट्रांग रूम) में वापसी होती रही. मतदान दलों की वापसी रात 8 बजे से शुरू हुई लेकिन खबर लिखे जाने तक आधे मतदान अधिकारी ही मतगणना स्थल पहुंचे थे.

Exit mobile version