विभा सिंह के मददगार को जान से मारने की धमकी

फॉर्च्यूनर कार में पहुंचे नकाबपोश लोगों ने दी धमकी
आरोपियों के विरुद्ध थाने में हुई शिकायत
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. स्व.देवव्रत सिंह की पत्नी रानी विभा सिंह के मददगार को जान से मारने की धमकी मिली है. घटना के बाद मामले की शिकायत थाना खैरागढ़ में की गई है. जानकारी अनुसार विभा सिंह के सहयोगी रौशन यादव पिता स्व.तुलसीराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी राज फैमिली खैरागढ़ ने थाने में लिखित शिकायत दी हैं कि बीते 8 फरवरी की शाम तकरीबन 5:30 बजे वह अपनी बाइक में रश्मि देवी कॉलोनी से पटवारी के ऑफिस कागज लेने जा रहा था तभी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार ने उसे मारने की कोशिश की और फरार हो गया. इस घटना के दो घंटे बाद रात्रि तकरीबन 8:00 बजे के करीब प्रार्थी रौशन अपने दोस्त ईशान श्रीवास्तव व समर्थ नायडू के साथ छुईखदान मार्ग पर घूमने निकला था तभी फिर से इस सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार जिसका नंबर एमपी 16 CB 4050 में सवार 6 से 7 नकाबपोश लोगों ने चलती कार में शीशा नीचे कर रौशन को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहां की विभा सिंह की मदद कर रहे हो तुम्हें देख लेंगे. धमकी देने के बाद कार में सवार आरोपियों ने बार-बार कर को आगे पीछे करना शुरू कर दिया. मामले में प्रार्थी रौशन का कहना है कि वह इस घटना के बाद घबराकर अपने दोस्तों के साथ वापस घर आ गया और इसकी जानकारी विभा सिंह को मोबाइल से दी. गौरतलब है कि पूर्व सांसद व विधायक रहे राजा देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन के बाद पारिवारिक विवाद गहराया था और अब राजपरिवार का आपसी संपत्ति विवाद भी बढ़ गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.