मतदाता जागरूकता अभियान: दिव्यांग एवं वृद्धजन सहित महिला समूह के सदस्यों का हुआ स्वागत

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के तत्वाधान में दिव्यांग एवं वृद्धजनों का सम्मान कर मतदान के लिए आग्रह किया गया।

वहीं मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन के संबंध में भी उनकी आकांक्षाएं को दूर की गई कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया गया इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी के के वर्मा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी आर के जम्बुलकर, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम वर्मा, राम अवतार साहू, प्रमोद चौधरी, अशोक तिवारी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह कला के प्रधान पाठक, रूपेश कुमार देवांगन, सुपरवाइजर बिना उशारे, बीएलओ गीता वर्मा, बिनदू मानिकपुरी, शिक्षक तेजराम वर्मा, कृष्ण प्रसाद वर्मा, पंचायत के सचिव संजय वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Exit mobile version