मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटी, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल

गनीमत बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. मंगलवार को मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में दर्जनों मजदूर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुटेली कला से मजदूरी करने के लिए पद्मावतीपुर गए 24 मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। कई मजदूरों को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।