Uncategorized

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ दुबेलिया तेली साहू समाज का 79वां वार्षिक महासभा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। दुबेलिया तेली साहू समाज का 79वां वार्षिक महासभा, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, रंगोली प्रतियोगिता तथा विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित बैठक का भव्य आयोजन खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कौड़िया में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में समाज के हजारों महिला-पुरुषों एवं युवक-युवतियों की सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत सभापति एवं खैरागढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष दिनेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता केंद्रीय दुबेलिया तेली साहू समाज के अध्यक्ष शिवकुमार साहू (ग्राम सिलपट्टी) ने की। विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लखन साहू, जनपद पंचायत सभापति कोमल वर्मा तथा ग्राम पंचायत सलिहा की सरपंच शीतल पुनीत साहू शामिल रहीं। अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात समाज की आराध्य भक्त माता कर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुबेलिया तेली साहू समाज अपनी एकता और संगठन शक्ति के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं महाराष्ट्र तक जाना जाता है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन समाज में वैवाहिक समन्वय को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा के लोकप्रिय नेता विक्रांत सिंह दिल्ली प्रवास के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके किंतु ग्राम कौड़िया की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लगभग 25 लाख रुपये की लागत से महतारी सदन निर्माण की घोषणा की गई है जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि दुबेलिया तेली साहू समाज का प्रधान कार्यालय ग्राम पेंड्री (धमधा) में स्थित है। महासभा में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, धमधा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर एवं नागपुर से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए। उन्होंने समाज के लिए पूर्व में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह द्वारा छुईखदान के श्यामपुर भवन में बोर खनन तथा सांसद संतोष पांडे द्वारा समाज भवन का निर्माण कराया गया है। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी ने साहू समाज को शिक्षित एवं संगठित समाज बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकजुटता की मिसाल हैं। वहीं सरपंच शीतल पुनीत साहू की मांग पर ग्राम कौड़िया में मुक्तिधाम शेड निर्माण हेतु जिला पंचायत से 2 लाख रुपये तथा सीसी रोड निर्माण के लिए जनपद पंचायत विकास निधि से 2 लाख 60 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा रस्साकशी, कुर्सी दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया। समापन अवसर पर अतिथियों को साल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सहसचिव डॉ.सी.आर. साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन खैरागढ़ ब्लॉक सचिव बसंत साहू ने किया। इस अवसर पर रामसुख साहू, बद्रीप्रसाद साहू, संतोष साहू, अलखराम साहू, सुंदरलाल साहू, मनीराम साहू, किसन साहू, अनीश साहू, हरखलाल साहू, सुरेश साहू, बैतल साहू, दीपक साहू, मनीष साहू, मनोज साहू, अनुज साहू, हेमंत साहू, भुवन साहू, संतन साहू, छन्नू साहू, केशव साहू, नंदू साहू, जगत साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page