
18 दिसंबर के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री गुरु खुशवंत साहिब
सत्यमेव न्यूज जालबांधा। सतनामी समाज के तहसील अध्यक्ष बिरेंद्र बंजारे के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहिब (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) से सौजन्य भेंट की। समाज के सुधिजनों ने मंत्री खुशवंत साहिब को आगामी 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले समाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। भेंट के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने जालबांधा मेन रोड पर संचालित मुर्गा-मछली दुकान को हटाने की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि उक्त दुकान सतनामी मोहल्ले के समीप है जिससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है तथा स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है। मंत्री गुरु खुशवंत साहिब ने समाज की समस्या को गंभीरता से लेते हुए खैरागढ़ कलेक्टर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिरेंद्र बंजारे, माधो बंजारे, संतोष देसलहरे, लखनू बंजारे, ईश्वर बंजारे सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
