डोंगरगढ़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व में हुई शिकायत के बाद कार्रवाई
खैरागढ़ नगर पालिका में भी भ्रष्टाचार के लगे हैं गंभीर आरोप
कलेक्टर के आदेश के बाद जांच दल कर रही है भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रमोद शुक्ला को निलंबित कर दिया गया। स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे शुक्ला पर निलंबन की कार्यवाही कांग्रेस शासन काल में डोंगरगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। राज्यपाल के अवर सचिव अजय तिर्की के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सीएमओ शुक्ला को डोंगरगढ़ में पदस्थापना के दौरान 2022-23 में अध्यक्ष निधि व पार्षद निधि से विभिन्न वार्डो में नलकूप खनन, घड़ी स्थापना कार्य, नाली निर्माण कार्य, उद्यान निर्माण कार्य, इंटर लोकिंग कार्य सहित अन्य मामलों में निविदा आमंत्रण शर्तो की अवहेलना कर निर्माण कराने के मामले में दोषी पाया गया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ श्री शुक्ला को नगरीय निकाय अधिनियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया है।