Advertisement
KCG

पटेल मरार समाज द्वारा मनाई गई शांकभरी जयंती

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे समीपस्थ ग्राम सर्रागोदी में शाकंभरी जयंती का आयोजन हुआ. जयंती पर समाज द्वारा गांव में शोभायात्रा निकाल गांव का भ्रमण कर मंदिर में आरती पूजा का आयोजन हुआ. रात्रि में रामायण पार्टी महासमुंद के रामायण का आयोजन भी किया गया.

कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि मां शाकंभरी के आदर्श पर चलते हुए पटेल समाज नए आयाम गढ़ रहा है. आज पूरा देश राममय हो गया है. श्री सिंह ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम चंद्र के दर्शन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना की जानकारी देते हुए छग सरकार द्वारा युवा किसान एवं महिलाओं के विभिन्न लाभदायी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को लेने अपील की. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कह कि मां शाकंभरी देवी मां दुर्गा का अवतार थी. पटेल समाज मेहनत कर हरी सब्जी उत्पादन कर सबक स्वस्थ और सेहतमंद रखते हैं. मां शाकंभरी पटेल समाज ही नहीं वहा- सभी समाज की अराध्य देवी है. कार्यक्रम में पटेल समाज के नुतन पटेल, तुलसी राम पटेल, ऋषि पटेल टीकम पटेल, नेतराम पटेल, धन्नू पटेल, शेखर पटेल, अजय सिंह, दिपाली पटेल, जिवराखन प्रेमलाल दुखु पटेल सहित सामाजिक जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page