भारतीय बौद्ध महासभा के रामेश्वर बने जिला अध्यक्ष

जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस जागृत की अनुशंसा पर राजनांदगांव जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जहां सर्वसम्मति से रामेश्वर रामटेके को महासभा का जिला अध्यक्ष चुना गया. इसी तारतम्य में जिला महामंत्री मंशाराम सिमकर व जिला कोषाध्यक्ष दिलीप गनवीर को बनाया गया. उपाध्यक्ष पद पर बुद्धिमित्रा वासनिक, माणिकचंद घोड़ेश्वर, डॉ.विजय उके, राजेश श्यामकर व युगल किशोर सोनटेके को नियुक्त किया गया. प्रदेश संस्कार प्रमुख विवेक वासनिक तथा कानूनी सलाहकार सत्यपाल खोब्रागढ़े को बनाया गया. इसी तरह सचिव एनके पंचभावे, अनुज रोडेस्कर, मोहन मेश्राम, वर्षा गेड़ाम व झुमुकलाल मेश्राम को चुना गया तथा सदस्य पन्नालाल वासनिक, अमृता कांडे, अशोक महेश्वरी, जीवन कामड़े व पन्नालाल मेश्राम को बनाया गया है. जिला कार्यकारिणी के गठन उपरांत सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.