Advertisement
Uncategorized

एक दिन के शिक्षक बने कलेक्टर ने छात्रों से पूछे सवाल

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन बाजार अतरिया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने खैरागढ़ ब्लॉक के शा.प्रा.शाला जोरातराई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे बच्चों से संवाद करते हुए कभी शिक्षक तो कभी मार्गदर्शक की भूमिका में नजर आए। निरीक्षण के समय कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों से गणित के जोड़ व इंद्रधनुष के सात रंगों की पहचान कराई। बच्चों ने उत्साह से सही उत्तर दिए तो कलेक्टर ने तालियां बजवाकर उनका मनोबल बढ़ाया और चॉकलेट भी वितरित किए। कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों को उन्होंने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया।

तार्किक प्रश्न पूछकर उनके उत्तर जानने के साथ ही उन्होंने अलग-अलग हल समझाए और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोषण योजना की गुणवत्ता पर भीखरी जानकारी ली। बच्चों से मेनू पूछकर भोजन की स्थिति की समीक्षा की और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page