भगवान बलदेव जी मंदिर विकास योजना को मिला अंतिम रूप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भगवान बलदेव जी मंदिर के विकास कार्यों को लेकर गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को मंदिर प्रांगण में मंदिर सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण मैराथन बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर की भव्यता बढ़ाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि भगवान बलदेव जी मंदिर के गौरवशाली इतिहास और मंदिर में संपन्न हुए मनोरथों की स्मृतियों को संजोकर रखने हेतु एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लेखन की जिम्मेदारी साहित्यकार डॉ. प्रशांत झा एवं भूषण पांडे को सौंपी गई।
साथ ही मंदिर परिसर के सामने स्थित मैदान को अतिक्रमण से बचाने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण, सत्संग भवन का जीर्णोद्धार, विशाल मंच का निर्माण तथा मंदिर की भव्यता के अनुरूप आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया गया।कार्ययोजना के अनुसार शीघ्र ही यह प्रस्ताव राज्य संपदा विभाग, माननीय मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भेजा जाएगा और आवश्यक राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया जाएगा। इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रायपुर की यात्रा करेगा। बैठक में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मिहिर झा, सचिन राजू यादव, संरक्षक मंडल के ओम झा, रामेश्वर रामटेक, नरोत्तम सिन्हा, गौतम जैन, गोलू श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत झा, नीलू पांडे, सन्नी यदु, देवकांत यदु, रघुनाथ वर्मा, रिंकू महोबिया, आरती महोबिया, प्रमिला रजक, जनपद सदस्य सरस्वती यदु, ललित कुमार, कमलेश यदु सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित रहे। अंत में बैठक का समापन भगवान जगन्नाथ जी के जयकारों के साथ हुआ।

Exit mobile version