बच्चों ने बनाई गणेश जी की प्रतिमा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के सिविल लाईन वार्ड में संचालित ब्राइट स्पार्क स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व नन्हें छात्रों ने धूमधाम से मनाया. गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक नन्हें छात्रों ने गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद लिया. अनंत चतुर्दशी के दिन बच्चों ने विशेष हवन-पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान बच्चें पारंपरिक परिधान धारण कर विद्यालय पहुुंचे और सभी बच्चों ने शिक्षकों की उपस्थिति में गणेश जी की पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात बच्चों को क्ले के माध्यम से भगवान गणेश जी की मूर्ति बनाना भी सिखाया गया. उक्त कार्यक्रम शाला की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सुरी, एचएम अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव, लतिका शास्त्री, अरसिया, अलकमा, नेहा, दिशा की मौजूदगी में संपन्न हुआ.