ब्राइट स्पार्क में नन्हें छात्रों ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

राधा-कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर पहुंचे छात्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सिविल लाईन स्थित ब्राइट स्पार्क स्कूल में नन्हें छात्रों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया. इस दौरान छात्रों ने राधा व कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर स्कूल पहुंचे और पर्व का आनंद लिये. प्ले गु्रप से लेकर क्लास वन तक के बच्चों में आकर्षक परिधान को लेकर प्रतिस्पर्धा रही. शिक्षक भी बच्चों को प्रथम, द्वितीय स्थान प्रदान करने असमंजस में रहे. बता दे कि जन्माष्टमी पर्व में क्लास वन के बच्चों के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया.

स्कूल परिसर को अकर्षक बनाने बच्चों ने तोरण सहित अन्य वस्तुओं से सजाया. इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती हरप्रीत कौर सुरी, प्रधानपाठिका श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव, लतिका शास्त्री, रिया दिशा, नेहा, अरसिया, अलकमा ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चोंं का मार्गदर्शन किया.
यह भी खबर पढ़े……….. राजीव चौक में हुआ जन्माष्टमी पर दही लूट का भव्य आयोजन