ब्राइट स्पार्क में नन्हें छात्रों ने मनाया दीपावली का पर्व

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के सिविल लाईन वार्ड में संचालित ब्राइट स्पार्क एकेडमी में नन्हें छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान प्ले ग्रुप से लेकर क्लास पांच तक के छात्रों के बीच थाली सजाओ, रंगोली, दिया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. नन्हें छात्रों ने विभिन्न रंगों का प्रयोग करते हुये बेटी पढ़ाओ, वृक्ष बचाओ सहित अन्य थीम पर रंगोली बनाई. इस दौरान क्लास वन के छात्रों ने मनमोहक थाली सजाकर सबका मन मोह लिया वहीं प्रतियोगिता के दौरान खूबसूरत दिये सजाकर तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को सफल बनाया. इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सुरी, प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव, लतिका, तेजस्विनी, रिया, अरसिया, अलकमा, दिशा, दीप्ति, जागृति उपस्थित रही जिन्होंने नन्हें छात्रों का हौसला बढ़ाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया. अंत में सभी शिक्षकों ने छात्रों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.