ब्राइट स्पार्क एकेडमी में हुई पजामा पार्टी

एक नई वैज्ञानिक सोच के तहत हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर की शैक्षणिक संस्था ब्राइट स्पार्क एकेडमी में छात्रों की परीक्षा के बाद मनोवैज्ञानिक प्रसन्नता के लिए पजामा पार्टी का आयोजन किया गया, जहां सभी छात्र-छात्राएं पजामा पहनकर आए थे. पजामा पार्टी की थीम के आधार पर कक्षाओं को सुसज्जित किया गया था और क्लासरूम में अंधेरा कर मन शांति का प्रयोग कराया गया. इस दौरान घर जैसे वातावरण में खिलौने के माध्यम से खेल भी खिलाया गया. कठपुतली के माध्यम से खेल-खेल में शैक्षणिक गतिविधि काफी रोचक रही. शिक्षिकाओं के द्वारा अंग्रेजी व हिंदी में कविता व कहानी सुना कर छात्रों द्वारा लाई गई पोषक खाद्य सामग्रियों के विषय में भी जानकारी दी गई. लंच के बाद फोटो सेशन और डांस भी हुआ. इसके बाद छात्रों को घर के लिए भेजा गया. पजामा पार्टी का आयोजन से बच्चों में एक अलग तरह की खुशी का संचार हुआ. अत्यधिक पढ़ाई से दिमाग में थकान होती है इसलिए वैज्ञानिक सोच को आधार बनाकर यह मूवमेंट किया गया. उक्त गतिविधि में संस्था की संचालिका हरप्रीत कौर सुरी शाहिद संस्था की शिक्षाओं का मार्गदर्शन वह सहयोग रहा.