Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही जिले में 102 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कलेक्टर के निर्देश पर उडऩदस्ता टीम ने वनांचल का किया दौरा

केसीजी के 36 बोर्ड परीक्षा केंद्रों में कुल 6648 परीक्षार्थी दर्ज

दसवीं में 3363 और बारहवीं में 3285 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के समय सारणी अनुसार बुधवार 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है, परीक्षा के प्रथम दिन कलेक्टर के निर्देश पर उडऩदस्ता टीम ने वनांचल का किया दौरा जहां 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले. केसीजी में बोर्ड परीक्षा 2023 के सुचारू रूप से संचालन व व्यवस्था में कसावट लाने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने निर्देश जारी किया है और जिले से 12वीं एवं 10वीं परीक्षा के लिये 4 उडऩदस्ता टीम का गठन किया है जिसमें दो जिला स्तरीय टीम जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी तथा दो टीम खैरागढ़ और छुईखदान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की है. कलेक्टर डॉ.सोनकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि परीक्षा केंद्रों का मुस्तैदी से निरीक्षण करें और इस बात का ख्याल रखें कि किसी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न होने पाये. मंडल द्वारा घोषित समय सारणी में केसीजी में कक्षा बारहवीं की परीक्षा 36 केंद्रों में आयोजित की जा रही है जिसमें 3285 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है तथा कक्षा दसवीं के 3363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस प्रकार जिले में कुल 6648 परीक्षार्थी इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

परीक्षा के प्रथम दिवस 12वीं के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में डीईओ डॉ.केवी राव ने अपनी टीम सहित वनांचल और राज्य के सीमावर्ती शालाओं में दबिश दी. वनांचल के ग्राम बकरकट्टा, रामपुर, आत्मानन्द व साल्हेवारा पहुंचकर परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान केन्द्राध्यक्षों को परीक्षार्थियों को दी जानी वाली सुविधाओं सहित परीक्षा संचालन संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. प्रथम दिवस 12वीं की परीक्षा में जिले में कुल 3285 नामांकन में से 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्तर की उडऩदस्ता टीम में जिला प्रशासन और डॉ.केवी राव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (शिक्षा), महेश कुमार भुआर्य व्याख्याता, सुजीत सिंह चौहान, कन्हैया पटेल, नंदेश्वरी जोशी व्याख्याता आदि शामिल हैं. खैरागढ़ विकासखंड स्तरीय उडऩदस्ता टीम में नीलम राजपूत प्रभारी बीईओ खैरागढ़, अमरीका देवांगन, किशोरी लाल अमेला एबीईओ खैरागढ़, लखन लाल यादव, गुंजन सिंह व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र पांडादाह, गातापार जंगल, मुढ़ीपार, आत्मानन्द खैरागढ़ आदि का निरीक्षण किया वहीं छुईखदान विकासखंड की उडऩदस्ता टीम में रमेंद्र कुमार डड़सेना बीईओ छुईखदान, गिरेंद्र कुमार सुधाकर एबीईओ छुईखदान, सतीश श्रीवास्तव बीआरसी, निधि साहू व्यायाम व सुनीता चंद्राकर व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र बागुर, धोधा, अतरिया रोड और आत्मानन्द गंडई का निरीक्षण किया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page