बॉलीवुड मूवी थ्री इडियट्स के चर्चित कलाकर अतुल तिवारी पहुंचे खैरागढ़, विद्यार्थियों से हुये रूबरू

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. थ्री इडियट्स, मिशन कश्मीर, हसीना दिलरूबा आदि अनेक चर्चित फिल्मों के लिए काम कर चुके बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक, कवि, साहित्यकार और लोकप्रिय अभिनेता अतुल तिवारी आज इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ पहुंचे. उन्होंने विश्वविद्यालय के सारे विभागों का अवलोकन किया और यहां संचालित गतिविधियों की सराहना की बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार अतुल तिवारी ने विश्वविद्यालय के थिएटर विभाग के छात्रों के लिए एक व्याख्यान भी दिया.

कला संकाय के लैंग्वेज लैबोरेट्री में आयोजित व्याख्यान में उन्होंने सिनेमा और रंगमंच का सौंदर्यशास्त्र विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी को एक शार्ट मूवी के माध्यम से दिखाया. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपने व्याख्यान के जरिये मार्गदर्शन दिया. उन्होंने यह भी बताया कि जब वे स्वयं एनएसडी में प्रशिक्षण ले रहे थे तब प्रशिक्षण की गतिविधियों के अलावा अन्य संबंधित गतिविधियों में किस प्रकार हिस्सा लेते थे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया.
उन्होंने सिनेमा के स्क्रिप्ट और रंगकर्म के आलेख के बीच अंतर को बताया. वहीं समय के साथ बदलती तकनीक के बारे में भी अपने विचार रखे. बाजार की मौजूदा परिस्थितियों का निजी अभिव्यक्ति और रचनात्मकता पर पडऩे वाले असर पर भी उन्होंने अपनी बातें कहीं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र चौबे, विभाग के शिक्षक डॉ. चैतन्य आठले, धीरज सोनी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.