बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्राम गोलरडीह में हुआ स्वच्छता त्यौहार का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के सुदूर वनांचल में बसे बैगा बाहुल्य ग्राम गोलरडीह में स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया गया। स्वच्छता त्यौहार में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में ठोस कचरा का उचित प्रबंधन करना तथा ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ व सुंदर रखना है, ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र निर्मित है, जिसमें कचरा संग्रहण करने के लिये स्वच्छता दीदियों द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को घर-घर जाकर ठोस कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव सुरुचि सिंह, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम रेणुका रात्रे एवं केसीजी के जिला एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा ग्रामीणों से आव्हान किया गया कि ग्रामीण और बैगा समुदाय को साथ मिलकर गांव को स्वच्छ रखना होगा। स्वच्छता अपनाकर कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ रखने प्रेरित किया। जिपं सीईओ सुरुचि सिंह ने स्वच्छता की आवश्यक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से पूछा कि कचरा वाले कौन है, जिनके घर में कचरा उत्पन्न होता है वह कचरा वाले होते हैं और हमारे घर में जो स्वच्छता दींदयां आती है कचरा संग्रहण करने वह सफाई वाली दीदी होती हैं। ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि गीला कचरा का समुचित तरीके से निपटान करें, जल स्रोत के आसपास गड्ढा ना बनाएं और पेयजल स्रोतों से उचित दूरी पर गीला कचरा का निपटान करें जिससे हम मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं।

अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने ग्रामवासियों को प्लास्टिक वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया साथ ही लगातार ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिये प्रेरित किया। इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने आश्रित ग्राम दल्ली एवं भाटापारा में पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत बैगा परिवारों के पूर्ण आवास में पहुंचकर गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बैगा आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर श्री वर्मा को अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत भी कराया।

Exit mobile version