बैगलेस डे पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में शनिवार 28 अगस्त को बैगलेस डे मनाया गया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परिधानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक पढ़ाई-लिखाई से परे रचनात्मक, व्यावहारिक और अनुभवात्मक गतिविधियों से जोड़ना था ताकि उनमें जीवन कौशल और व्यवहारिक ज्ञान का विकास हो सके। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.कमलेश्वर सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संविदा व्याख्याता मेघा उपाध्याय, संगीता ठाकुर, तर्पना देवांगन, प्रांजल सिन्हा, अमीषा देवांगन, गौरी धनगढ़ और जया जंघेल ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।