Advertisement
अपराध

बैंक खाते में अवैध लेनदेन मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ जारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बैंक खाते में अवैध लेनदेन मामले में पुलिस और साइबर सेल शाखा ने रविवार को बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इस बेहद संवेदनशील एवं जनहित के मामले में खैरागढ़ पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। मामले को लेकर सूत्रों की माने तो आरोपियों पर रूपये लेकर अपने बैंक खाते किसी और को बेचने का आरोप है।

फर्जी बैंक खातों को लेकर खैरागढ़ पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम आज दिन भर सक्रिय रही वहीं एक के बाद एक लोगों को हिरासत में लिये जाने से आरोपी खेमे में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि बैंक में अवैध लेनदेन के मामले में जिला पुलिस ने एक दर्जन से अधिक (लगभग 13) फर्जी बैंक खाता धारकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त फर्जी लेनदेन के मामले में 2 महिला भी शामिल है।

आरोपियों के खाते में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है, ऐसी जानकारी मिल रही है। अवैध लेनदेन को पुलिस महादेव ऐप और साइबर फ्रॉड से जोड़कर देख रही है जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने एक दर्जन लोगों को सुबह से पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अधिकांश गरीब तबके के लोग हैं और जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे केसीजी जिले के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जिस तरह फर्जी लेनदेन मामले में गिरफ्तारी हुई है एक-दो दिनों में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। दूसरी ओर सुबह से ही पुलिस की धर-पकड़ से नगर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पहली बार जिले में इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है। बहरहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने-बताने से बच रहे हैं, मंसूबा साफ है कि आने वाले दिनों में और भी कई नाम और फर्जी अकाउंट सामने आ सकते हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page