बीते दो माह में प्रदेश के 12700 लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर बताया आंकड़ा

जन्मजात मोतियाबिंद के 53 बच्चों का भी ऑपरेशन सफल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते दो माह में प्रदेश के 12700 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ है वहीं जन्मजात मोतियाबिंद से पीडि़त 53 बच्चों का भी ऑपरेशन सफल रहा है. ज्ञात हो कि मोतियाबिंद से दृष्टिहीनता को दूर करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. अभियान के तहत प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक दवाईयां भी दी जा रही है. मोतियाबिंद से दृष्टिहीनता को दूर करने के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश निरंतर अग्रसर है, बीते दो माह में 12 हजार 700 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है.

उदयाचल के प्रभारी ने राजनांदगांव सीएमएचओ को लिखा पत्र

उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी पद्मश्री डॉ.पुखराज बाफना ने राजनांदगांव के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है जिमसें प्रतिदिन अलग-अलग ब्लॉक से मोतियाबिंद मरीज भेजने की बात कही है. बता दे कि राजनांदगांव जिले में मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज उदयाचल चिकित्सालय में हो रहा है. नि:शुल्क उपचार के लिये यहां 70 से 80 मरीज पहुंच रहे हैं. चिकित्सालय प्रभारी ने सीएमएचओ से अपील की है कि सोमवार को खैरागढ़ क्षेत्र, मंगलवार को मानपुर क्षेत्र, बुधवार को मोहला क्षेत्र, गुरूवार को डोंगरगढ़ क्षेत्र, शुक्रवार को छुईखदान क्षेत्र तथा शनिवार को सोमनी, सिंघोला सहित अन्य क्षेत्र से मरीज भेजे जिससे अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनी रहे.

Exit mobile version