KCG
डाक मतपत्र के माध्यम से कुल 50 लोगों ने किया मतदान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिये सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं. इस सुविधा केंद्र में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अब तक कुल 50 लोगों ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया. सोमवार को कुल 35 लोगों ने डाक मतपत्र से वोट किया. गौरतलब है कि डाक मतपत्र के लिए 02 स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये थे. जिसमें केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ और सेजेस कन्या विद्यालय खैरागढ़ में सुविधा केन्द्र शामिल है.