Advertisement
Uncategorized

गणेश विसर्जन में उपद्रव: पुलिस ने दिखाई सख्ती, छह गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। गणेश विसर्जन के दौरान खैरागढ़ पुलिस ने उपद्रव करने वाले युवकों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार 8 सितम्बर को शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार विसर्जन जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था उसी दौरान कुछ युवक आपसी कहासुनी और हुड़दंग पर उतर आए। भीड़ बढ़ने लगी तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कई बार समझाइश दी लेकिन युवकों ने समझाइश को अनसुना कर उपद्रव जारी रखा। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम ने तुरंत घेराबंदी कर छह युवकों को पकड़ लिया। सभी आरोपियों को थाना लाकर उनके विरुद्ध शांति भंग और उपद्रव करने की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।गिरफ्तार उपद्रवियों में लक्की यादव 19 वर्ष निवासी ठाकुरपारा,अजय यादव 24 वर्ष निवासी अमलीपारा, मनीष यादव 26 वर्ष निवासी बरेठपारा, गजेन्द्र कुमार कश्यप 27 वर्ष, निवासी इंदिरा कॉलोनी, बलोदाबाजार फनीस रजक 18 वर्ष, निवासी बरेठपारा, गजेन्द्र पटेल 20 वर्ष, निवासी ठाकुरपारा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि खैरागढ़ में किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजनों में उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page