
विद्यालयीन छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। अवंती चौक में गणतंत्र दिवस का आयोजन सामूहिक रूप से हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर तीन शासकीय एवं चार निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह की शोभा बढ़ाई। सभी विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत केसीजी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकेश गुप्ता, जमुना नरेश कुर्रे सभापति जिला पंचायत, दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता सभापति जनपद पंचायत, बिमला वर्मा सरपंच, देवकुमार सेन मंडल भाजपा अध्यक्ष अतरिया, केशव चंदेल भाजपा नेता सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अतरिया के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया। प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर (प्रस्तुति: रामलीला मंचन, नेतृत्व: हरि प्रसाद उपाध्याय)
द्वितीय स्थान पर अवंती विद्या मंदिर (प्रस्तुति: बारहमासी नृत्य, नेतृत्व: झारेंद्र अशोक वर्मा) तृतीय स्थान पर रॉयल पब्लिक स्कूल (प्रस्तुति: ऑपरेशन सिंदूर, नेतृत्व: प्रेम सागर गुप्ता) को सम्मानित किया गया साथ ही अनुशासन सम्मान भी प्रदान किए गए। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अनुशासन हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, अतरिया (मार्गदर्शक: दीपचंद गुप्ता) तथा शिक्षकों के उत्कृष्ट अनुशासन हेतु अवंती विद्या मंदिर (मार्गदर्शक: उत्तम कुमार वर्मा) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के अध्यक्ष, प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत अतरिया द्वारा सभी विजेता विद्यालयों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। आयोजन ने गणतंत्र दिवस को सभी के लिए स्मरणीय बना दिया।