बाजार अतरिया में मिली अज्ञात महिला की लाश
मृत महिला की पहचान विक्षिप्त के रूप में हुई
सत्यमेव न्यूज़ बाज़ार अतरिया. बाजार अतरिया से कुसमी मोड़ भीमपुरी मार्ग के पास एक अज्ञात विक्षिप्त महिला ठंड में अचेत अवस्था में मिली जिसे बाजार अतरिया के ही देवशरण वर्मा एवं ग्राम कोटवार द्वारा देखा गया और डायल 112 को सूचना दी गई. 112 की टीम ने अचेत अवस्था में पड़ी महिला को बाजार अतरिया उपस्वास्थ्य केंद्र लाया, जह डॉ.मनीषा चंदेल ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है. मृत महिला के पास से नमकीन मिक्चर के पैकेट, अमरुद और पानी की एक बोतल मिली हैं.डॉ.मनीषा ने खैरागढ़ सिविल अस्पताल से संपर्क कर महिला के शव को मुक्तांजली वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक मृतिका की पहचान नहीं हो पायी है.ठंड अधिक होने से मौत की आशंकाचिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ठंड के कारण महिला की मौत हो सकती है. बहरहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. गौरतलब हैं कि क्षेत्र में लगातार कड़ाके की ठंड होने के चलते घुमंतू विक्षिप्त बेसहारा को कड़ाके की ठंड से सड़क के किनारे या कहीं भी देखा जा रहा है, मानसिक अवस्था ठीक नहीं होने से उनकी मदद भी कोई नहीं कर पा रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कड़ाके की ठंड अधिक होने से महिला की मौत हुई होगी.क्षेत्र में अज्ञात विक्षिप्त लोगों की लगातार बढ़ रही संख्याबाज़ार अतरिया क्षेत्र में लगातार अज्ञात विक्षिप्त लोगों की संख्या बढ़ रही है जिसको लेकर शासन-प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, ऐसे में बेसहारा होकर घूम रहे घुमंतू विक्षिप्त महिला-पुरुष की लगातार मौत हो रही है और वहीं लगातार बढ़ते जनसंख्या पर अंकुश भी नहीं लग पा रहा है.