
वाहन में पेट्रोल भरकर निकला युवक और ट्रक ने कुचला
नहीं मिली 112 की समय पर मदद
ग्रामीणों ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
बाइक और सवार को ट्रक ने 20 फीट तक घसीटा
समय पर मदद न मिलने से गई युवक की जान, परिजनों में मातम
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाजार अतरिया। स्थानीय भारत पेट्रोल पंप के पास सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक की पहचान मुकेश (24 वर्ष) पिता लखन सेन ग्राम चिंगली के रूप में हुई है। वह अपने जीजा को साल्हेवारा जंगल स्थित जुनवानी गांव छोड़कर लौट रहा था। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचा तभी धमधा की ओर से खैरागढ़ जा रहे ट्रक (नंबर CG 04 PC 2758) ने सामने से टक्कर मार दी और लगभग 20 फीट तक युवक को बाइक समेत घसीट दिया। हादसे में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और युवक की कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचल गया। ग्रामीणों ने तुरंत 112 पर कॉल किया, लेकिन नेटवर्क और सर्वर समस्या के कारण कई बार प्रयास करने के बावजूद समय पर मदद नहीं मिल सकी। अंततः स्थानीय लोगों ने टाटा एस गाड़ी की मदद से घायल युवक को खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया। परिजन उसे भिलाई शंकराचार्य अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मोहंदी गांव के पास ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग व पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।