
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। दिवाली की रौनक इस बार ट्रैफिक जाम की मार में फंस रही है। पहले बारिश और मौसम के कहर के बाद अब यातायात व्यवस्था की बदहाली ने खैरागढ़ में बाजार को अवस्थित कर दिया है। बता दे कि बख्शी मार्ग, गोल बाजार, इतवारी बाजार, दाऊचौरा और अस्पताल चौक जैसे मुख्य इलाकों में दिनभर वाहनों की रेंगती हुई कतारें नजर आ रही हैं। बाजार में खरीदारों की भीड़ के साथ-साथ चार-पहिया मालवाहक वाहनों और रसूखदारों की निजी कारों और मालवाहकों की बेजा आवाजाही के प्रवेश से स्थिति बेकाबू हो रही है। त्योहार में खरीदारी के लिए जहां आम लोग पैदल चलकर दुकानों तक पहुंच रहे हैं वहीं कुछ रसूखदार लोग पैदल चलना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। वे सीधे अपनी कारों में बैठकर मेन मार्केट के भीतर जा पहुंचते हैं। इससे पहले से तंग गलीनुमा सड़क में जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है और आम नागरिकों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि सुबह से रात तक बाजार के भीतर भारी मालवाहक वाहन माल उतारने के लिए घुस आते हैं ऊपर से निजी कारों की भीड़ ने बाजार को पंगु बना दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि इन इलाकों में पार्किंग की कोई व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से दुरुस्त नहीं की गई है। कई बार ग्राहक दुकान तक पहुंच ही नहीं पाते। पुलिसकर्मी पास में खड़े तमाशा देखते रहते हैं पर कार्रवाई कोई नहीं होती एक व्यापारी ने नाराजगी जताई और कहा कि जिला बनने से कोई फायदा नहीं हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गोल बाजार से लेकर अस्पताल चौक तक स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और आपात वाहन तक फंस जाते हैं। त्योहार के मौसम में यातायात पुलिस की निष्क्रियता पर नागरिकों में भारी रोष है। न तो अतिरिक्त तैनाती की गई है और न ही वाहनों के प्रवेश के लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन और पुलिस सख्ती दिखाएं तो स्थिति सुधर सकती है
नागरिकों और व्यापारियों के सुझाव
मुख्य बाजार बख्शी मार्ग, गोल बाजार, इतवारी बाजार व अस्पताल चौक में दिवाली तक भारी मालवाहक और निजी चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। रसूखदारों की निजी कारों के लिए बाजार के बाहर अस्थायी पार्किंग ज़ोन बनाया जाए। त्योहारों के दौरान प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो, और दुकानदारों के लिए माल उतराई का समय तय किया जाए ताकि भीड़ नियंत्रित रहे। नागरिकों ने नगर पालिका और यातायात विभाग से अपील की है कि दिवाली की रौनक और आम जनता की सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएँ वरना खैरागढ़ का बाजार रोशनी से ज्यादा जाम के लिए याद किया जाएगा।
जानिए क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी
जिला यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने स्पष्ट किया कि त्योहार के मद्देनजर बाजार क्षेत्र में अनधिकृत रूप से चार-पहिया वाहन या मालवाहक वाहन घुसाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बख्शी मार्ग और गोल बाजार जैसे इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी ताकि नागरिकों को निर्बाध यातायात सुविधा मिल सके उन्होंने कहा।
नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने कहा कि दिवाली तक नगरपालिका द्वारा बाजार क्षेत्र के बाहर अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ईतवारी बाजार, रावणभाटा, दाऊचौरा ईदगाह और राजा फतेह सिंह मैदान में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे इन स्थानों पर वाहन पार्क करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।