
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम बाजार अतरिया में आस्था परंपरा और लोक संस्कृति का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। भगवान नथेला की कृपा से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य मंडई मेला महोत्सव इस वर्ष 13 जनवरी 2026 मंगलवार को अवंती चौक में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक कला और सांस्कृतिक विरासत की शानदार झलक देखने को मिलेगी। रात्रि 10 बजे से प्रसिद्ध लोक नाचा दल श्री सिद्ध बाबा ग्राम खैरबना घिरघोली द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी जो दर्शकों को पारंपरिक रंगों में सराबोर कर देगी। मंडई महोत्सव को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पारंपरिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। यह महोत्सव न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण अवसर है।
