नगर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला

कलेक्टर बंगले के बगल में कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे खुलेआम मारपीट और जानलेवा हमले कर रहे हैं। बुधवार 26 मार्च को दोपहर में शहर के रश्मि देवी फ्यूल पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। यह पेट्रोल पंप कोई आम जगह नहीं बल्कि केसीजी जिले के कलेक्टर के बंगले के पास स्थित है जहां पुलिस की गश्त भी रहती है बावजूद इसके अपराधियों ने सरेआम मारपीट का तांडव मचाया लेकिन इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आई। गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक स्कूटी से पंप पर पहुंचे और बिना किसी से पूछे खुद ही गाड़ी में पेट्रोल डालने लगे और जब कर्मचारी ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने उससे बहस शुरू कर दी। कुछ ही सेकंड में विवाद इतना बढ़ गया कि एक बदमाश ने बड़े पत्थर से कर्मचारी पर जानलेवा वार कर दिया लेकिन निशाना चूक गया। इसके बाद लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोट आयी है। हमले के बाद कर्मचारी और उसका परिवार इतना डर गए कि उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से ही मना कर दिया लेकिन पेट्रोल पंप के संचालक हरजीत सिंह ने हिम्मत दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
कलेक्टर बंगले के बगल में घटी इस घटना के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि कलेक्टर बंगले के पास ऐसी घटना दिनदहाड़े हो रही है तों पुलिस क्या कर रही थी? क्या खैरागढ़ में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है? अगर ऐसे ही चलता रहा तो आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।