कर्मा जयंती में शामिल हुए जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भक्त माता कर्मा की जयंती जिले सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनायी जा रही है। केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंडरवानी में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा जयंती में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विक्रांत सिंह ने कहा कि कर्मा माता केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन परिश्रम, सत्य और सेवा के मार्ग को दर्शाता है।

उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को कर्मठता और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करें। उन्होंने कार्यक्रम में साहू समाज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये कहा कि समाज का उत्थान संगठित प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने शिक्षा, कृषि, व्यापार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए साहू समाज से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने विक्रांत सिंह का स्वागत करते हुए समाज के उत्थान और विकास के लिये उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि विक्रांत सिंह हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश ठाकुर, इंदल साहू, ढालू साहू, लीलाराम साहू, नारायण साहू, रामाधार साहू, विष्णु साहू, फत्ते साहू व गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।