बस चालक की लापरवाही से युवक घायल, एक भैंस की मौत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में बस चालक की लापरवाही के चलते एक युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार घायल युवक के भाई वरूण साहू पिता जगेलाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर ने साल्हेवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया है कि उसका भाई रामदयाल बीते 10 अगस्त की सुबह तकरीबन 10 बजे साल्हेवारा गया हुआ था जहां से काम पूरा कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान आमगांव पहुंचते ही गरीब नवाज बस क्र.सीजी 08 एम 7860 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते चलाते हुये पहले भैंस को ठोकर मार दी जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, इसके पश्चात अनियंत्रित बस ने उसके भाई रामदयाल को ठोकर मार दी जिससे रामदयाल मोटर सायकल से दूर जा गिरा. दुर्घटना में रामदयाल के हाथ, पैर व आंख सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337, 429 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

यह खबर भी पढ़े………घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Exit mobile version