Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

बस्तर में भाजपा नेताओं के हत्या के विरोध में जिला भाजपा ने किया चक्काजाम

चक्काजाम में दुर्ग, राजनांदगांव व कवर्धा मार्ग तकरीबन दो घंटे तक रहा बाधित

सौ से अधिक की संख्या में जिला, मंडल भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ता डटे रहे

ट्रैफिक व्यवस्था संभालने जुटे रहे पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बस्तर जिले में हो रहे भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा जिला मुख्यालय में गुरूवार 17 फरवरी की दोपहर वृहद चक्काजाम का आयोजन किया गया. दुर्ग, राजनांदगांव व कवर्धा स्टेट हाईवे के संगम स्थल उमराव पुल के पास गुरूवार की दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक भाजपाईयों ने चक्काजाम रखा जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि एमरजेंसी सुविधाओं के लिये भाजपाईयों ने रास्ता खुला रखा लेकिन आम नागरिकों को लगभग दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. दो घंटे तक चले इस चक्काजाम में जिला भाजपा के पदाधिकारियों सहित युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के साथ ही खैरागढ़ शहर, खैरागढ़ ग्रामीण, छुईखदान व पांडादाह मंडल के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता शामिल रहे जिन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चक्काजाम को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग में भाजपा के कार्यकर्ताओं को टार्गेट बनाकर एक हफ्ते के भीतर चार कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और उन कार्यकर्ताओं ने छग शासन से सुरक्षा की मांग की थी जिसे प्रदेश सरकार ने नजरअंदाज किया गया. इन शहीद कार्यकर्ताओं को इंसाफ मिलना चाहिये जिसे लेकर आज प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता चक्काजाम किये हैं. बस्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं को छग सरकार सुरक्षा प्रदान करे इस मांग को लेकर हम चक्काजाम कर रहे हैं. पूर्व विधायक कोमल जंघे ने कहा कि बस्तर में जिस तरह नक्सलियों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई उसके विरोध में चक्काजाम कर रहे हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से कमजोर हो चुकी है. जिस तरह बस्तर में घटना घट रही है प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्या पर प्रदेश सकरार का संरक्षण है, प्रदेश सरकार का विरोध करने आज जिले में चक्काजाम कर रहे हैं. जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि कांग्रेस के सहयोग से बस्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या की जा रही है जिसके विरोध में आज जिला भाजपा के द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के आव्हान पर केसीजी जिले में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के विरोध में चक्काजाम किया गया है. बस्तर में भाजपा नेताओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है लेनिक नक्सली भाजपा नेताओं की हत्या नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस की सरकार हत्या कर रही है. यह हत्या बंद होनी चाहिये.

भाजपाईयों का प्रदर्शन देख विधायक को लौटना पड़ा वापस

ज्ञात हो कि भाजपाईयों द्वारा दो घंटे के इस चक्काजाम के दौरान कांग्रेस विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा अपने निवास अमलीपारा से निकलकर कहीं जा रही थी इसी दौरान उमराव पुल तिराहा में भाजपाईयों का उग्र प्रदर्शन देखकर विधायक वापस लौट गई. विधायक श्रीमती वर्मा को देखकर भाजपाईयों ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया और जमकर कांग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे वहीं दूसरी ओर चक्काजाम के दौरान भाजपाईयों ने स्कूली बस, चिकित्सकों सहित बुजुर्गों को जाम हटाकर आने-जाने की सहुलियत भी दी. इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला उपाध्यक्ष टीके चंदेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी, पार्षद अजय जैन, चंद्रशेखर यादव, गिरिजा चंद्राकर, रूपेन्द्र रजक, मोनिका रजक, भाजपा नेत्री लिमेश्वरी साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, जिला प्रवक्ता अनिल अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विकेश गुप्ता, कमलेश कोठले, नवनीत जैन, आलोक श्रीवास, शौर्यदित्य सिंह, भुवन वर्मा, कीर्ति वर्मा, प्रकाश सिंह ठाकुर, आशीष सिंह, शेष यादव, हर्षवर्धन वर्मा, नरोत्तम सिन्हा, सूर्यदमन सिंह, आदर्श बहादुर सिंह, ज्ञानदास बंजारे, नरेन्द्र श्रीवास, हरप्रसाद, कपिल बैद, शशांक ताम्रकार, अनुप वर्मा, विक्रांत, नीतिराज सिंह, विनय चोपड़ा, परमानंद साहू, गोरेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page