बल्देवपुर प्रवेश द्वार का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत बल्देवपुर में बनने वाले प्रवेश द्वार का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, सरपंच श्याम सुंदर साहू व उपसरपंच परस साहू उपस्थित थे. ज्ञात हो कि बल्देवपुर प्रवेश द्वारा का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा है. लगभग 2 लाख की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार के लिये ग्रामवासियों और स्थानीय क्रेशर संघ का सहयोग रहेगा. इस अवसर पर ग्राम पटेल ताकेश्वर साहू, धनउ साहू, विश्राम साहू, खेमचंद साहू, बोहरण साहू, बल्ला रजक, सुरेश साहू, गणेश साहू, प्रभु साहू, अवध साहू, मोहन साहू, नारायण साहू, महेश साहू, मनोहरी ठाकुर, उधो वर्मा, शिवानंद यादव, भवानी साहू, नीलकमल साहू, ज्ञानदास साहू, पंचगण भारत भांडेकर, महेश्वरी साहू, पीला बाई, संगीता नेताम, लोकेश यादव, लक्ष्मी साहू, सरस्वती साहू, रेखा सेन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे.

Exit mobile version