
सत्यमेव न्यूज बढ़ईटोला। जिले में विद्यार्थियों के आधार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत विकासखंड खैरागढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला में आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लंबे समय से पेंडिंग आधार अपडेट के कारण परेशान विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली। विद्यालय में आयोजित इस शिविर में यूडाइस पोर्टल के माध्यम से चिन्हित विद्यार्थियों को बुलाकर उनके आधार कार्ड में अनिवार्य बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफिक सुधार किए गए। शिविर के दौरान आधार ऑपरेटर परस राम साहू ने कुल 62 छात्र छात्राओं का बायोमेट्रिक अपडेट सफलतापूर्वक पूर्ण किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा शिविर से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई थीं। विद्यार्थियों से पहचान एवं अन्य जरूरी दस्तावेज पहले ही मंगवा लिए गए थे जिससे शिविर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और कार्य समय पर संपन्न हो सका। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में जिन विद्यालयों में अभी भी विद्यार्थियों का आधार अपडेट लंबित है वहां चरणबद्ध तरीके से इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। विभाग का लक्ष्य है कि तय समय सीमा के भीतर सभी विद्यार्थियों का आधार अपडेट कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि शैक्षणिक योजनाओं और लाभों में किसी प्रकार की बाधा न आए।