Uncategorized

बजरंगपुर नवागांव में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। जिले में अवैध प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से अवैध रूप से बनाई गई नाली और सड़क को हटाया गया। प्रशासनिक जांच में खसरा नंबर 213/112, 213/113, 213/114, 213/115, 213/116, 213/117, 213/118 एवं 213/119 में अवैध प्लाटिंग पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा शासकीय भूमि खसरा नंबर 213/1/ख/1 एवं 213/107 पर मोरजध्वज देवांगन द्वारा नाली और सड़क निर्माण कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिसे अवैध मानते हुए तोड़फोड़ की गई कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने संबंधित लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने दोहराया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों और शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page