
सेवाभावी संस्था इकरा फाउंडेशन का आयोजन
केसीजी मुस्लिम समाज के प्रतिभावान बच्चों और विशिष्टजनों का होगा सम्मान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में बीते 5 वर्ष से शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही संस्था इकरा फाऊंडेशन द्वारा रविवार 7 जनवरी को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की स्मृति में जिला केसीजी के कक्षा 6 वी से 12 तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष खलील कुरैशी व सचिव मो.याहिया नियाज़ी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान और जकात फाऊण्डेशन छ.ग. के सचिव मो.ताहिर उपस्थित रहेंगे. जामा मस्जिद लॉन में रविवार की सुबह 10 बजे आयोजित इस सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले समाज के विशिष्टजनों को भी सम्मानित किया जायेगा.